मुरलीपुरा में स्वच्छता रैली का आयोजन, घरेलू कचरे से खाद बनाने की जानकारी दी
ग्रेटर की डे –एन यू एल एम शाखा द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहो द्वारा स्वच्छता एवं ठोस कचरा प्रबंध के लिए महिलाओ को जागरूक करने हेतु मुरलीपुरा में स्वच्छता रैली निकाली गई !
उक्त रैली में स्वच्छता में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया एवं अपने-अपने मोहल्ले में गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने तथा कचरे को कचरा वाहन में ही डालने हेतु कॉलोनी के लोगों को जागरूक किया गया साथ ही सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत घरेलू कचरे से खाद बनाने एवं अनुपयोगी कपड़ों से दरी व केरी बैग बनाने की जानकारी दी गई ! उपायुक्त nulm के निर्देशानुसार रैली संपादित की गई ,रैली मैं जिला परियोजना अधिकारी के साथ-साथ जिला प्रबंधक श्री मनीष अग्रवाल एवं नीलम जी उपस्थित रही !