जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जिसमें 23.27 लाख मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सबसे ज्यादा वोटिंग किश्तवाड़ जिले में हुई है, जहां 14.83% मतदान दर्ज किया गया है, जबकि सबसे कम पुलवामा में 9.18% मतदान हुआ है. वोटिंग का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित है. विशेष रूप से, 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी इस चुनाव में भाग ले रहे हैं. उनके लिए दिल्ली में 24 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं, ताकि वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
गौरतलब है कि 2014 के विधानसभा चुनाव में पहले चरण के अंतर्गत दक्षिण कश्मीर की 22 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने 11 सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा और कांग्रेस ने 4-4 सीटें जीती थीं, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 और सीपीआई (एम) को 1 सीट मिली थी. इस साल के चुनाव परिणामों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, खासकर 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर. पिछले चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस 11, पीडीपी 5, कांग्रेस 4 और भाजपा 3 सीटों पर आगे रही थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 9, नेशनल कॉन्फ्रेंस 6, पीडीपी 4 और भाजपा 2 सीटों पर आगे थी. जम्मू-कश्मीर में इस बार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान आज हो रहा है, जबकि दूसरे और तीसरे चरण के लिए 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. 2014 के विधानसभा चुनावों में पीडीपी ने 28 सीटें और भाजपा ने 25 सीटें जीतकर गठबंधन सरकार बनाई थी. 10 साल बाद हो रहे इस विधानसभा चुनाव के नतीजे राज्य के राजनीतिक भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.