सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में किया चुनाव प्रचार

सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में किया चुनाव प्रचार

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी सीपी जोशी कहा है कि यह आप सभी के वोट की ताकत है कि 500 वर्षों से एक टेंट में विराजमान प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है और आज  में हम सभी एक भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव मना रहे हैं . सीपी जोशी ने बुधवार को चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के अपने चुनाव प्रचार का आगाज गांव ओछडी से करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में आमजन  के लिए कल्याणकारी योजना की शुरुआत हुई है

जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है, वही उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार के नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी चुनाव के रण में उतरी है और प्रदेश में सभी 25 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजय हासिल करेगी वहीं चित्तौड़गढ़ में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और दो बार से सांसद सीपी जोशी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे. इस अवसर पर पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट,  सरपंच रणजीत सिंह भाटी, मुकेश गुर्जर सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे .