कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग
बारां जिले के नाहरगढ़ कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर नाहरगढ़ उप तहसील क्षेत्र के लोगों ने रोष जताते हुए जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख कर बताया कि नाहरगढ़ कस्बे में जगह-जगह शराब की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है, वहीं लाइसेंसी दुकान से भी देर रात तक बिक्री जारी रहती है. नाहरगढ़ कस्बे में रोड पर एक लाइसेंस की दुकान आवंटित है वही गीगचा रोड पर एक अन्य दुकान भी संचालित हो रही है.
जो गोदाम के नाम से स्वीकृत है कई बार खबरें प्रकाशित करने के बावजूद आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है ठेकेदार को फायदा पहुंचा रहा है प्रशासन मोटरसाइकिल पर शराब की पेटीया ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई के लिए जाती है जिसकी भी वीडियो सहित खबर प्रकाशित की जा चुकी है पर प्रशासन ने अपनी आंखें बंद कर रखी लाइसेंसी दुकान और गोदाम के आसपास रात्रि में भी सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाकर सरेआम रात्रि 8:00 बजे बाद भी शराब बेची जाती है वह समिति लगी होटल पर बैठकर पिलाई भी जाती हैजिससे वहां आसपास के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, देर रात तक शराब बिक्री होने से असामाजिक तत्व और शराबी गाली-गलौज करते रहते हैं वहीं लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है, परिवार सहित टहलने निकलने वाले लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी किराने की दुकानों और घरों से शराब की बिक्री की जा रही है जहां नाहरगढ़ लाइसेंसी दुकान से शराब की सप्लाई की जाती है ग्रामीण क्षेत्रों और नाहरगढ़ कस्बे में अवैध ठिकानों पर 24 घंटे शराब की बिक्री जारी रहती है जिससे युवा पीढ़ी को नशे की लत लग रही है. दिन भर कस्बे में मोटरसाइकिल और जीप के माध्यम से शराब की पेटियों का परिवहन करते नजर आते हैं. उपस्थित लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार पुलिस व आबकारी विभाग को शिकायत दी गई लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे लोगों में नाराजगी है. वही ज्ञापन देने वाले लोगों ने जिला कलेक्टर से शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए कार्यवाही नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है. इस दौरान इस दौरान नाहरगढ़ कस्बे समेत मोतीपुरा, खेड़ली, पचलवाड़ा, गीगचा,बंदाखुर्द सहित करीब एक दर्जन गांव से लोग उपस्थित रहे.