जन जागरुकता अभियान के तहत निकाली पुलिसकर्मियों ने वाहन रैली निकाली

जन जागरुकता अभियान के तहत निकाली पुलिसकर्मियों ने वाहन रैली निकाली

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ पुलिस कमिश्नरेट जयपुर ने यातायात एवं महिला सुरक्षा जन जागरूकता अभियान “ सुरक्षा मान सम्मान” के तहत वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस वाहन रैली का फ्लैग ऑफ़ जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ पुलिस ने किया. इस दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, जयपुर ट्रैफिक पुलिस और निर्भया की टीम मौजूद रही. यह वाहन रैली गवर्नमेंट हॉस्टल से संसार चंद्र रोड, संजय सर्किल चांदपोल, छोटी चौपड़, अजमेरी गेट, यादगार तिराहा, अशोका टी पॉइंट, अशोका मार्ग, गवर्नमेंट प्रेस एमईएस, से गवर्नमेंट हॉस्टल से निकली। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इस माह में हम लोग यातायात सुरक्षा को लेकर इनटेनसिवल कैम्पेन शुरू की जा रही हैं.

उस से पहले पब्लिक को जागरुक करने के लिए कि लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करनी हैं. और साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस को आदेश दिये हैं कि वह जहां जरूरत हैं वहां पर बात दें की ट्रैफिक नियमों की पालना करनी हैं. नशा कर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रोड लाइट सहित ट्रैफिक नियम फोलो नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन किया जाएगा. सुगम यातायात में बाधा पहुंचाने वाले के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. एक दो दिन लोगों में जागरुकता के लिए वाहन रैली और समझाइश की जाएगी उसके बाद पुलिस एक्शन करेगी. महिला हैप्लाइन में 24 घंटे टीम काम करती है. उनके पास जो भी शिकायत आती हैं उस पर काम किया जाता हैं. पुलिस के सामने एक बड़ी परेशानी है कि शिकायत मिलने के बाद टीम काम करती है बदमाश को पकड़ती हैं लेकिन परेशानी ये है कि शिकायत पर कार्रवाई होने के बाद महिलाएं आगे नहीं आती हैं. हम महिलाओं को समझाने का प्रयास करेंगे की अगर बदमाश पकड़ा जाता है तो उसे सजा दिलाने के लिए उनका हमारे साथ खड़ा रहना जरूरी हैं. जिस से हम लोग कानूनी तरीके से इन लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकेंगे और इन को सबक सिखाना जरूरी हैं. निर्भय को भी हम लोग और मजबूत कर रहे हैं लोग चाहे तो जहां पर निर्भया मिले उन को भी सूचना दे कर कार्रवाई करवा सकते हैं.