जम्मू-कश्मीर में आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आज सुबह फिर आतंकी गतिविधि देखने को मिली. अखनूर के भट्टल इलाके में, नियंत्रण रेखा के पास, आतंकियों ने सेना की एक एंबुलेंस पर गोलियां बरसा दीं. ये घटना सुबह करीब 7:26 बजे की है, जब आतंकियों ने अचानक से फायरिंग की, जिसमें एंबुलेंस को निशाना बनाया गया. सेना के अधिकारियों के अनुसार, हमला करते ही आतंकवादी वहां से भाग निकले. इसके बाद, सेना और सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. भट्टल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जो अभी भी जारी है. हम आपको याद दिला दें कि कुछ ही दिन पहले, 24 अक्टूबर को बारामूला में भी इसी तरह का हमला हुआ था.
उस घटना में सेना की एक गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें तीन जवान और दो पोर्टर की जान चली गई थी. इस बार आतंकियों का मकसद एक फोन कॉल करना था. सेना के अधिकारियों ने बताया कि ये आतंकी आसन मंदिर में एक मोबाइल ढूंढ रहे थे. वे किसी से संपर्क साधने के इरादे से फोन की तलाश में थे. इसी दौरान, जैसे ही सेना की एंबुलेंस वहां से गुजरी, आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया. जानकारी मिली है कि ये आतंकी पिछली रात ही सीमा पार करके अखनूर के इस इलाके में आए थे. फिलहाल सेना और सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबल आतंकियों को घेरने की पूरी कोशिश में जुटे हैं