युवा शक्ति की बदौलत ही बनेगा विकसित भारत-रामचरण बोहरा
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा अजमेर लोकसभा क्षेत्र में प्रवास के दौरान केकड़ी विधानसभा में 'मतदाता जागरूक एवं युवा सम्मेलन' में सम्मिलित हुए. सांसद बोहरा ने उपस्थित युवा शक्ति से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.
सांसद बोहरा ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी देश के युवाओं के कंधे पर है. आज भारत पिछले 10 वर्षों में विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, यह सिर्फ भारत की युवा शक्ति की बदौलत है. आज भारत का युवा रोजगार लेने वाला नहीं अपितु रोजगार देने वाला बन रहा है. भारत नए- नए स्टार्टअप्स का ग्लोबल हब बन रहा है. आज भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की चर्चा पूरे विश्व में है.
यह केवल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के कारण ही संभव हो पाया है. सांसद बोहरा ने कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी जितनी अधिक होगी, राष्ट्र का भविष्य उतना ही बेहतर होगा। युवाओं को न सिर्फ मतदान करना है, बल्कि अपने परिवार वालों को अपने पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना है. इस दौरान केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, स्थानीय मंडल अध्यक्ष अनिल राठी एवं अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.