महापौर सौम्या गुर्जर ने द्रव्यवती नदी सफाई अभियान में किया श्रमदान, आमजन से सप्ताह में एक दिन श्रमदान की अपील
द्रव्यवती रिवर फ्रंट - नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने शनिवार को द्रव्यवती नदी सफाई एवं सौंदर्यकरण अभियान के तहत श्रमदान किया। उन्होंने स्कूली बच्चों और आमजन के साथ मिलकर नदी की सफाई की और स्वच्छता का महत्व समझाया।
इस अवसर पर मानसरोवर जोन के उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा, पार्षद, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। महापौर ने बच्चों को गीले और सूखे कचरे के बारे में जानकारी दी और स्वयं प्लास्टिक थैलियां, बोतलें, और अन्य कचरा उठाकर डस्टबिन में डाला।
महापौर ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सप्ताह में कम से कम एक दिन श्रमदान करें और अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी से ही स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है।
इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी जोन OIC ने अपने-अपने जोन की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।