रविंद्र सिंह भाटी ने शुरू कि शिव जन सम्मान पदयात्रा
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शुरू किया शिव जन सम्मान पदयात्रा का दूसरा चरण। रविंद्र सिंह भाटी की शिव जन सम्मान पदयात्रा चौथे दिन पदमडा, रिखियाणी, रोहिडी, मोती की बेरी, नरसिंगार, कटल का पार, चंदनिया, सोढ़ो की ढाणी, रहलिया, पहाड़ सिंह की ढाणी, सगोरालिया, लोहड़े का पार, फ़ांगली, पनिया, गड़स, हाफ़िया, कमालाणी, समंद का पार, रासलाणी, बीजावल, कंभीर की बस्ती, अली की बस्ती, चौथयाली, बनियाली, सामीर का पार होकर गुजरी।
पदयात्रा के दौरान भाटी ने की ग्रामीणों से मुलाकात और सभी ग्रामीणों को किया धन्यवाद ज्ञापित। यात्रा के दौरान भाटी ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की। भाटी ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया की वह सरकार के सामने ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं लेकर अपने हक की बात मजबूती से रखते रहेंगे और जल्द ही ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाएंगे। भाटी ने ग्रामीणों से इस दौरान राष्ट्रीय मरू उद्यान को लेकर विधानसभा में उठाए गए मुद्दे को लेकर भी चर्चा की और सभी को यह विश्वास दिलाया की वह जल्द ही सरकार के साथ मिलकर इसका कोई हल निकालेंगे। भाटी ने यात्रा के दौरान विभिन्न समस्याओं का ब्योरा लिया और अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निदान करने के आदेश दिए।