'नेचर्स कोर्ड' एग्जीबिशन में दिखे कैनवास पर कॉफी के नए आयाम

'नेचर्स कोर्ड' एग्जीबिशन में दिखे कैनवास पर कॉफी के नए आयाम

जयपुर। कैनवास पर प्रकृति के रंगों को समेटे कॉफी पेंटिंग्स की महक आर्ट गैलरी में कला प्रेमियों को बरबस ही अपने और खींची जा रही थी। पेंटिंग्स में आर्टिस्ट ने मनोभाव को कूंची से उकेर कर अभिव्यक्ति का संजीदा चित्रण किया। अवसर रहा जवाहर कला केंद्र की सुकृति आर्ट गैलरी में गुरुवार से शुरू हुई चार दिवसीय 'नेचर्स कोर्ड' एग्जीबिशन का। एग्जीबिशन में कैनवास पर काॅफी पेंटिंग करने वाली भारत की पहली कंटेंपरेरी पेंटिंग आर्टिस्ट निधि भारती ने 100 रिच कलेक्शन में से 40 बेहतरीन पेंटिंग्स को एक्जीबिट किया। मुख्य अतिथि भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर मेजर जनरल s c पारीक ने किया। कॉफी पेंटिंग्स से कलाकार ने अपने जीवन के अनुभव, भावना और प्यार को नेचर से कनेक्ट करते हुए कैनवास पर खूबसूरत चित्रण किया। यहां सदाबहार अभिनेता देवानंद की कॉफी से बनी पहली पेंटिंग भी आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा कन्वर्सेशन ऑफ लव, म्हारो राजस्थान, फोर्ट, आसन आॅफ जाॅय, मदर नेचर, वॉटरफॉल, ईगल, विलेज, फॉरेस्ट, जापानीज वुड, लैवेंडर फाॅल और एब्स्ट्रेक्ट पेंटिंग्स शोकेस की गई।