सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन
जयपुर के चौमू में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. साथ ही बाइक रैली के माध्यम से ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी दी. कस्बे के पुलिस थाने से शुरू हुई बाइक रैली को DCP अमित बुढ़ानिया व ADCP नीरज पाठक व SHO प्रदीप शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाइक रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी. इस दौरान वाहनो पर स्टिकर लगाए गए तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी के पम्पलेट वितरीत किए. बाइक रैली से पूर्व यहां संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
इस दौरान ADCP नीरज पाठक व थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के बारे के लोगों को समझाते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हैलमेट का उपयोग करना चाहिए. पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाती है, लेकिन ऐसे अभियानों की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम अपनी जिम्मेदारी समझकर यातायात नियमों की पालना करेंगे. DCP अमित बुढ़ानिया ने कहा कि भारत में जिस गति से सड़क दुर्घटना संख्या बढ़ रही है, वह चिन्ता का विषय है. उन्होंने विद्यार्थियों से आहृान किया कि वे स्वयं सेवक के रूप में जन जागृति के माध्यम से अपने क्षेत्र में यातयात नियमों का प्रचार-प्रसार करें. इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट भी बांटे गए। SHO प्रदीप शर्मा ने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट के उपयोग करने समेत यातायात नियमों का संदेश दिया. कार्यक्रम में निजी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भी मौजूद रहे। बाइक रैली में न्यू टारगेट , अराइज व परफेक्ट संस्थान के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया दौरान संस्थान के निदेशक अशोक गोरा भी मौजूद रहे.