शीला शेखावत ने जौहर की दी चेतावनी, गोगामेड़ी हत्याकांड में नहीं मिला न्याय

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को आज 90 दिन बीत चुके है. लेकिन आरोपीयों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई. नाही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिवार को न्याय मिला है. इसके चलते अजमेर रोड, डीसीएम स्थित एक होटल में शाम को क्षत्रिय करणी सेना की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें पदाधिकारियों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उन्हें फांसी देने की मांग की है. अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि घटनाक्रम के 90 दिन बाद भी आरोपियों पर सख्ती नहीं गई
घटना में घायल बॉडीगार्ड नरेंद्र सिंह को सरकारी मदद और गवाहों को सुरक्षा मिले. 6 मार्च की दोपहर 12 बजे वैशाली नगर स्थित चित्रकूट स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा के बाद विधानसभा का घेराव किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने कहा कि संघर्ष समिति की ओर से घटना के समय 15 सूत्री मांगों पर सहमति बनी थी। सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. करणी सेना की ओर से सुखदेव सिंह के गांव गोगामेड़ी से रविवार को पैदल न्याय यात्रा शुरू की गई. गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत की अगुवाई में समाजजन ने जयपुर के लिए कूच किया. इस मौके पर शीला शेखावत ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. सीएम हाउस के बाहर जौहर की भी चेतावनी दी.