कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी, अब तक 190 उम्मीदवारों का ऐलान
कांग्रेस ने सोमवार को 5 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है. इस बार राजस्थान और तमिलनाडु से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं कांग्रेस के पाँच उम्मीदवार. वहीं राजस्थान से 4 और तमिलनाडु से एक कैंडिडेट हैं. कोटा से प्रहलाद गुंजल, अजमेर से रामचंद्र चौधरी. तो वहीं राजसमंद से सुदर्शन सिंह रावत, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर को टिकट दिया गया है. प्रहलाद गुंजल, जो कोटा से उम्मीदवार बने हैं, राजस्थान की बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी रहे हैं. वे 2 बार कोटा उत्तर से MLA रहे हैं, लेकिन पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे. इसके साथ ही बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आने से हाड़ौती क्षेत्र में कांग्रेस को फायदा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है. कांग्रेस ने इसके अलावा तमिलनाडु के तिरुनलवेली से सी रॉबर्ट ब्रूस को भी प्रत्याशी घोषित किया है. अब तक कांग्रेस देशभर में 190 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.
कांग्रेस ने रविवार को तीन कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया था. इसमें राजस्थान से दो और महाराष्ट्र से एक कैंडिडेट है. राजस्थान में जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया. वहीं जयपुर से पहले सुनील शर्मा को टिकट दिया गया था. वहीं, दौसा से मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र की चंद्रपुर सीट पर प्रतिभा धनोरकर को टिकट दिया है. 2019 लोकसभा चुनाव में चंद्रपुर सीट पर प्रतिभा के पति सुरेश धनोरकर जीते थे. पिछले साल मई में सुरेश का निधन हो गया था. कांग्रेस ने 23 मार्च को 45 नामों का ऐलान किया था.