केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने ओल्ड सिटी में निकाली रैली
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुनाव प्रचार के अंतिम ओल्ड सिटी में भव्य रैली निकाली. रैली में कार्यकर्ताओं और आम जनता का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. शेखावत रैली में तीन किलोमीटर से अधिक दूरी तक पैदल चले और पूरे मार्ग पर उनका जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ. जनता ने कहीं पुष्प वर्षा की तो कहीं उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. कई जगह जबरदस्त आतिशबाजी हुई. शेखावत ने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। यह राष्ट्र निर्माण का यज्ञ है. इस यज्ञ में आहूति देने की सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है.
बुधवार दोपहर करीब तीन बजे रैली जालोरी गेट से प्रारंभ हुई। रैली में हजारों लोग हाथों में भाजपा के झंडे लेकर चल रहे थे। डीजे की धुनों पर नाच रहे थे। पूरे मार्ग पर कहीं मिठाई तो कहीं ड्राई फ्रूट्स, सॉफ्टड्रिक्स, आईसक्रीम आदि से मनुहार की गई। रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भागीदारी की। रैली पुष्टिकर स्कूल, खांडा फलसा, आडा बाजार, सराफा बाजार, कटला बाजार, त्रिपोलिया होते हुए शाम छह बजे सोजती गेट पर संपन्न हुई. रैली के समापन पर शेखावत ने कहा कि अब हमारी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ बूथ पर होगी। बूथ के बाहर हम कोई काम नहीं करेंगे. हम सब कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर 100% मतदान कराएंगे। मतदान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करेंगे. अपने बूथ पर एक भी मत जब तक बाकी ना रहे, तब तक हम निरंतर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज से लेकर अगले 48 घंटे जब तक आखिरी मत नहीं पड़ जाता, तब तक हमको अपना बूथ छोड़कर नहीं जाना है। अब हम एक-एक घर तक जाएंगे और मतदान के दिन सुबह 7 से लेकर सुबह 10 बजे तक 50% मतदान हो जाए, इसको सुनिश्चित करेंगे. शाम छह बजे से पहले एक भी वोट, जो भारतीय जनता पार्टी को मिल सकता है, उसे डाले बिना नहीं रहने देना है. शेखावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने विगत तीन महीने बहुत मेहनत की है। मैं आप सब की मेहनत को सैल्यूट करता हूं.