पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

आज दौसा स्थित भड़ाना स्मारक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.  इस मौके पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सचिन पायलट ने हिस्सा लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने राजस्थान के हालिया चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.  उन्होंने कहा, "मैं राजस्थान की जनता का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ.

हमने 11 स्थानों पर भाजपा को पराजित किया है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसी डबल इंजन सरकारों को यहाँ की जनता, किसान और नौजवानों ने एक स्पष्ट संदेश दिया है. सचिन पायलट ने आगे कहा कि इस चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है, जिससे गठबंधन की सरकार बनी है.  उन्होंने कहा, "खंडित जनादेश के बावजूद, जनता ने दमन, प्रतिशोध और भेदभाव की राजनीति को नकारा है.  संसद में जो हुआ, 147 सांसदों का निलंबन और मुख्यमंत्री को जेल में डालने जैसी कार्रवाइयों को जनता ने नापसंद किया है. सचिन पायलट ने राजस्थान के लोगों को इस समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और समर्थन का प्रतीक है.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी.