उपराष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

उपराष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह सम्मान सभी देशवासियों के लिए गर्व का विषय है. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने चौधरी चरण सिंह की ईमानदारी और सादगी की सराहना करते हुए कहा कि वे ईमानदारी के प्रतीक थे और उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं था.

उपराष्ट्रपति ने कहा, "चौधरी चरण सिंह के दिल में हमेशा किसान, गरीब और गांव का उत्थान रहता था।" उपराष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि उनकी नीतियों और विचारों से प्रेरणा लेकर हमें देश के किसानों और ग्रामीण समुदायों के विकास के लिए कार्य करना चाहिए.  चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह में उपराष्ट्रपति ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी सोच और कार्यशैली आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देती हैं.