गुर्जर युवा सम्मेलन में देशभर के युवाओं ने दिया एकजुटता का संदेश
जयपुर। विजय सिंह पथिक जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में गुर्जर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। 13 साल बाद जयपुर में हुए युवा सम्मेलन में देश भर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समाज के युवाओं द्वारा देश सेवा और समाज सेवा में अपना प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म रहे।
राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चपराना ने युवा प्रकोष्ठ की भविष्य की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि परस्पर संवाद स्थापित करने हेतु प्रदेश स्तर पर युवा प्रकोष्ठ गुर्जर युवा जागरण अभियान प्रारंभ करेगा। प्रदेश के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए महासभा सभी जिलों में छात्रावास बनाने और कोचिंग सेंटर स्थापित करने हेतु अभियान प्रारंभ करेगी। सम्मेलन में प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन में जो कमियां है, उन्हें दूर करने के उपायों पर विचार विमर्श, एमबीसी आरक्षण में भर्तियों में चले आ रहे बैकलॉग के समाधान हेतु रणनीति बनाने पर विचार विमर्श हुआ। साथ ही सरकार से भारतीय सेना की भर्ती में जम्मू कश्मीर हिमाचल व उत्तराखंड के गुर्जर युवाओं को शैक्षणिक योग्यता में विशेष छूट देने की मांग है।
100 किलो माला पहनकर किया स्वागत :
सम्मेलन में मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर और अतिथियों को 100 किलो की माला पहनकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान देवनारायण, स्वर्गीय विजय सिंह पथिक, कर्मयोगी स्वर्गीय रामगोपाल गार्ड, स्वर्गीय राजेश पायलट और स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि दी गई।