अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के 77 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तेजी से प्रगति पर

अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के 77 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तेजी से प्रगति पर

रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढोतरी करने व स्टेशनों की बिल्डिंग को नया स्वरूप प्रदान करने की योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के 77 स्टेशनों का लगभग 4800 करोड़ रूपये की लागत के साथ अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पुनर्विकास किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के 77 स्टेशनों पर  पुनर्विकास का कार्य तेजी से प्रगति पर है। उत्तर पश्चिम रेलवे के 10 बडे स्टेशनों जयपुर, गांधीनगर जयपुर, सांगानेर, उदयपुर सिटी, अजमेर, आबू रोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, जैसलमेर और बीकानेर में वृहद् स्तर पर  अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है। 

इन स्टेशनों के पुनर्विकास में स्थानीय कला को ध्यान मे रखकर आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है। यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए आगमन और प्रस्थान का अलग-अलग प्रावधान किया जा रहा है। यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशाल क्षेत्र में एयर कॉनकोर्स का निर्माण किया जा रहा। एयर कॉनकोर्स में यात्रियों को वेटिंग रूम सुविधा के साथ-साथ शॉपिंग काम्पलेक्स, कैफेटेरिया, गेम जोन जैसी सुविधाएं भी मिलेगी और यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए यहाँ पर लिफ्ट, एस्केलेटर, एग्जीक्यूटिव लांउज, वेटिंग रूम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कैफेटेरिया, पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक अमिताभ के दिशा निर्देशन में इन स्टेशनों के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और कार्यों को लक्ष्यानुसार निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल के 18 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य लगभग 1410 करोड़ रूपये की लागत के साथ किया जा रहा है। इनमें जयपुर, गांधीनगर जयपुर, सांगानेर, रेवाड़ी, फुलेरा, बांदीकुई, अलवर, नरेना, सीकर, रींगस, झुन्झुनू, आसलपुर जोबनेर, दौसा, राजगढ़, खैरथल, नीम का थाना, नारनौल, फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन है। 

बीकानेर मण्डल के 23 स्टेशनों पर 826 करोड़ रूपये की लागत से कार्य प्रगति पर है। श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, लालगढ़, सादुलपुर, रतनगढ़, गोगामेढ़ी, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, कोसली, महेन्द्रगढ़, बीकानेर, लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंह नगर, हांसी, कालांवाली, भट्टू और अनूपगढ़ स्टेशन का पुनर्विकास अमृत स्टेशन योजना में किया जा रहा है।

अजमेर मण्डल के 18 स्टेशनों का 1374 करोड़ रूपये से कार्य किया जा रहा है। सोजत रोड, मावली, राणाप्रताप नगर, पिंडवाड़ा, डूंगरपुर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, कपासन, भीलवाड़ा, बिजयनगर, ब्यावर, सोमेसर, रानी, जंवाई बांध, फतेहनगर, आबू रोड़, अजमेर और उदयपुर सिटी स्टेशन को इस योजना में विकसित किया जा रहा है। 

जोधपुर मण्डल के 18 स्टेशनों जोधपुर, जैसलमेर, सुजानगढ़, बालोतरा, गोटन, डीडवाना, रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलोदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर, नोखा, देशनोक, मारवाड़ भीनमाल, जालौर, और पाली मारवाड़ स्टेशनो के पुनर्विकास का कार्य 1195 करोड रूपये की लागत के साथ किया जा रहा हे।

अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत प्रत्येक स्टेशन पर औसतन लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत से लेंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, बेहतर साइनेज की सुविधा, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज इत्यादि यात्री सुविधाएं विकसित की जा रही है।

अमृत स्टेशन पुनर्विकास योजनाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को आने जाने मे सुविधा होगी, स्वच्छ और आधुनिक रेलवे स्टेशनों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।