राजस्थान में नौतपा की शुरुआत, 12 लोगों की मौत

राजस्थान में नौतपा की शुरुआत, 12 लोगों की मौत

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है. शनिवार, 25 मई से यानी की आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है. जो सबसे गर्म नौ दिन माने जाते हैं. प्रदेश पहले से ही तीव्र गर्मी की चपेट में है और पिछले 15 दिनों से तेज लू चल रही है. इस भीषण गर्मी ने गुरुवार को 12 लोगों की जान ले ली है. पश्चिमी राजस्थान के पाक सीमा के पास तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बाड़मेर में गुरुवार को सर्वाधिक 48.8 डिग्री सेल्सियस और फलोदी में 48.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आगामी दो-तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और बढ़ सकता है. गुरुवार को 7 शहरों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. इनमें बाड़मेर और फलोदी के अलावा फतेहपुर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, कोटा और चूरू शामिल हैं. इस साल तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वर्ष 2016 में सर्वाधिक तापमान 49.5 डिग्री सेल्सियस था और 2022 में 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न शहरों में 12 लोगों की गर्मी से मौत हो गई.

बीकानेर फायरिंग रेंज में एक आर्मी जवान, जालोर के रेलवे स्टेशन पर दो बुजुर्ग, और अन्य स्थानों पर कई लोगों की गर्मी से जान चली गई। इनमें से कुछ नाम इस प्रकार हैं. जालोर के सूरजदान ,सोनाराम, कमला देवी, पोपटराम, चूनाराम और बालोतरा पचपदरा रिफाइनरी और टाटा की लेबर कॉलोनी में दो मजदूर और बीकानेर आर्मी जवान संदीप कुमार, भीलवाड़ा आइसक्रीम बेचने वाले व्यक्ति, जोधपुर में  एक व्यक्ति पेड़ के नीचे आराम करते हुए मृत मिला है. गर्मी के चलते सरकार ने सावधानी बरतने के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके बावजूद लोग गर्मी से बेहाल हैं. सभी नागरिकों से अपील है कि वे अत्यधिक गर्मी में सावधानी बरतें और घर से बाहर कम निकलें.