मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

जयपुर जिले में कम मतदान दर वाले मतदान केन्द्रों पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है.  जिसके तहत विगत चुनावों में कम टर्नआउट वाले मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में जिला स्वीप टीम द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को आदर्श नगर, शास्त्री नगर, हवामहल, सिविल लाइन्स सहित अन्य क्षेत्रों में टीमों ने घर-घर जाकर संपर्क किया.  इस दौरान उन्होंने आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया एवं मतदान की शपथ भी दिलाई. जिला स्वीप टीम ने मौके पर ही मतदाताओं को भारतीय निर्वाचन आयोग के सक्षम, वीएचए, सी-विजिल एवं केवाईसी जैसे जरूरी एप की जानकारी दी.