कोटा में मेंढक के विवाह में राहुल गांधी की फोटो क्यों लगी !
शिक्षा नगरी कोटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोटा के सुभाष नगर स्थित पार्क में राहुल गांधी के विवाह और अच्छी बारिश की कामना के साथ मेंढक और मेंढकी का विवाह संपन्न करवाया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में भगवान शिव के अपमान और सभी हिंदुओ को हिंसक बताने वाले बयान से पूरे देश के हिंदुओं में आक्रोश व्याप्त है। साथ ही संविधान में किसी भी धर्म के प्रति अपमानजनक शब्द का प्रयोग करना कानूनी अपराध भी है इसलिए संविधान का जयकारा लगाकर संसद के सदस्य की शपथ लेने वाले राहुल गांधी को भगवान शिव और हिन्दू धर्म के अपमान वाले संविधान विरोधी बयान पर पूरे देश से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी की अनर्गल बयानबाजी का मुख्य कारण अब तक भी उनका विवाह नहीं होने की टेंशन है इसीलिए मेंढक और मेंढकी का विवाह करवाकर अच्छी बारिश की कामना के साथ साथ राहुल गांधी के विवाह की भी कामना की गई है ताकि राहुल गांधी विवाहित होकर पहले अपना घर संभालकर सामाजिक परिपक्व हो उसके बाद संसद में कोई बयान दे।