कश्मीर में आतंकी हमले का मामला,स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त

कश्मीर में आतंकी हमले का मामला,स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त

कश्मीर में हुए आतंकी हमले में चौमू व हरमाड़ा के रहने वाले 5 लोग शिकार हुए है. हादसे में 2 वर्षीय बालक समेत 4 जनों की मौत हो गई. जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया। सभी लोग वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए थे. जानकारी के मुताबिक चौमू के पांच्या की ढाणी निवासी राजू उर्फ राजेंद्र सैनी व ममता देवी तथा हरमाड़ा इलाका निवासी पवन सैनी, पूजा सैनी व 2 वर्षीय किट्टू एक साथ वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए थे। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में आतंकियों ने पर्यटकों से भरी बस पर गोलीबारी कर दी थी.

बस चालक के गोली लगने से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी. इस हमले में करीब 10 यात्रियों की मौत हो गई थी. जिनमे 4 मृतक जयपुर के चौमू व हरमाड़ा के रहने वाले थे. घटना के बाद पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मृतकों के परिजनों से बात कर उन्हे ढाढस बंधाया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बात मामले की पूरी जानकारी दी। इधर, घटना को लेकर स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त है. गुस्साए लोगो ने आतंकवाद के खिलाफ रेली निकाली और थाना मोड़ के पास जाम लगाकर धरने पर बैठ गए.  लोगो ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी है. एहतियात के तौर पर यहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.  लोगों ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.