आज से चार धाम यात्रा शुरू, केदारनाथ-यमुनोत्री के कपाट खुले

आज से चार धाम यात्रा शुरू, केदारनाथ-यमुनोत्री के कपाट खुले

उत्तराखंड की पवित्र चार धाम यात्रा आज से शुरू हो गई है. धार्मिक महत्व के इन धामों में पहले ही दिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. केदारनाथ के कपाट सुबह 6:55 बजे और यमुनोत्री के कपाट सुबह 10:29 बजे खोले गए. दोपहर 12:25 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए.  बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन 12 मई से होंगे. वहीं केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद CM पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी के साथ दर्शन के लिए पहुंचे है.  

चारों धामों पर दिन का तापमान 0 से 3 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. वहीं, रात में पारा माइनस में पहुंच रहा है. इसके बावजूद केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. हरिद्वार और ऋषिकेश में 15 हजार से ज्यादा यात्री पहुंच चुके हैं.  चार धाम यात्रा के लिए अब तक 22.15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं.  पिछले साल रिकॉर्ड 55 लाख लोगों ने दर्शन किए थे.