उपमुख्यमंत्री का एसएमएस अस्पताल दौरा
आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एसएमएस अस्पताल पहुंची और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों से दोनों व्यक्तियों की चिकित्सा स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
दिया कुमारी ने परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए. इसके साथ ही, उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल के अन्य मरीजों से भी मुलाकात की और उनकी चिकित्सा स्थिति के बारे में जानकारी ली.
उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं चिकित्सा कर्मी भी उपस्थित रहे. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सभी मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर संभव सहायता करेगी.