मिस राजस्थान 2024 के लिए ग्रैंड ऑडिशन में माँ पहुंची घूंघट में बेटियों को सपोर्ट करने
जयपुर । राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़े मिस राजस्थान के 26वे संस्करण के ताज के लिए दौड़ शुरू हो गयी जिसमे राजस्थान के कोने कोने से आयी गर्ल्स ने हिस्सा लिया , हर लड़की के मन में अपने सपनो को पूरा करने का अलग ही उत्साह नज़र आ रहा था कोई गर्ल अपनी माँ के साथ थी तो कोई अपने पिता और भाई के साथ। मिस राजस्थान में राजस्थान भर से पहुंची गर्ल्स को कुछ माँ घूंघट में थी जो अपनी बेटियों को सपोर्ट करने आयी थी उनका कहना था की हम तो अपने सपनो को नहीं जी पायी लेकिन अपनी बेटियों को कही पीछे नहीं रहने देंगी , हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है। मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट के 26 वें संस्करण के पहले ऑडिशन का आयोजन गोपालपुरा बाईपास पर स्थित होटल प्राइम सफारी में किया गया। जिसमें राज्य भर से प्रतिभागी जयपुर पहुंची । 5000 से ज्यादा गर्ल्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया और अपनी दावेदारी पेश की इतने रजिस्ट्रेशन के बाद मिस राजस्थान ने एक नया रिकॉर्ड बनाया जिसमें देश में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किसी भी ब्यूटी पेजेंट में होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया 26 ,वे संस्करण के दूसरा ऑडिशन अप्रेल माह में आयोजित होगा इसके बाद इंटरव्यू राउंड में 60 गर्ल्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन सभी गर्ल्स में से 28 फाइनलिस्ट को ग्रैंड फिनाले के लिए ग्रूम और मेकओवर किया जाएगा और ग्रैंड फिनाले में भव्य समारोह में मिस राजस्थान 2024 घोषित की जाएंगी।