गणगौर मेले में शामिल हुए शेखावत, गवर माता के किए दर्शन

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार रात सौहार्द के प्रतीक पर्व गणगौर मेले में शामिल हुए। उन्होंने जोधपुर गणगौर सवारी गवर माता के दर्शन किए. गणगौर मेले में राजस्थान की गौरवमयी संस्कृति का अनूठा संगम नजर आया. शेखावत ने गणगौर मेले आई महिला शक्ति को लोकसभा चुनाव में राष्ट्र के लिए मतदान करने का आग्रह भी किया। शेखावत गणगौर मेले के दौरान शहर के भीतरी हिस्से में गणमान्य लोगों से मिले और शुभकामनाएं दीं. भारतीय जनता पार्टी खांडा फलसा मंडल सहित अन्य कई संगठनों ने अनेक स्थानों पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का स्वागत किया. शहर विधायक अतुल भंसाली, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र छंगाणी, राजेश लोहिया, सुरेश डोसी, अशोक व्यास, सुरेश जोशी, धीरज पंवार सहित अनेक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मेले में साथ रहे. शेखावत ने एमईएस बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया जोधपुर ब्रांच की संवाद सभा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि संवाद सभा में विकसित भारत के लिए राष्ट्रहित के आधार पर मोदी सरकार को मतदान का विचार स्वस्फूर्तता से स्वीकारा गया.