आदिनाथ नगर में नाटक 'हॉलीडे' का मंचन, युवा कलाकारों ने शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया
जयपुर के आदिनाथ नगर स्थित माह स्पेस में गुरुवार शाम 7 नाटक हॉलिडे का मंचन हुआ। हॉस्टल लाइफ पर आधारित इस नाटक हॉलीडे का निर्देशन शुभम अग्रवाल ने कया। जिसमें युवा कलाकारों ने अभिनय किया।
इस थिएटर प्ले में युवा एवं समाज की मनोस्थिति को दिखाया गया, जिसमे कैसे स्वतंत्र जमाने में भी कुछ गलत होता देख बदनामी के डर से चुप्पी साध ली जाती है । सोशल मैसेज के साथ जागरूकता लाते हुए अंत में भावुक डायलॉग्स ने ऑडियंस को पूरी तरह नाटक से जोड़ कर रखा । वहीं खचाखच भरे हाल में उपस्थित ऑडियंस ने भी नाटक का भरपूर मजा लिया। लोग कलाकारों की कला पर तालियां बजाने एवं हूटिंग करने को मजबूर हो गए। नाटक के बाद भी सभी लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया । खास बात ये रही की प्ले में एक से बढ़कर एक युवा कलाकार नजर आए जैसे महेश एल कुंजावार , देवांग, निखिल नवीन , हितेश पाराशर, मित्र, यश , भव्य पाराशर, देव, प्रेम , विशाल , मोहित , भव्य जैन । वहीं बैकस्टेज सहयोग किया मोहित, कृतिका एवं विशाल ने। लाइट एंड साउंड पर रहे जतिन, तितिक्षु, निखिल। वहीं डांस में प्रियंका एवं कुशाली ने सहयोग किया ।