देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे, शपथ ग्रहण कल
महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गए हैं। देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे।
इसके बाद, फडणवीस, शिंदे और पवार ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत की। फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कल यानी 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शाम 5:30 बजे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी भी रहेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब मीडिया ने सवाल किया कि शिंदे और पवार डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे, तो अजित पवार ने कहा, "कोई ले रहा है या नहीं, ये शाम तक तय होगा, पर मैं तो कल शपथ ले रहा हूं यह निश्चित है।" वहीं, एकनाथ शिंदे ने इस टिप्पणी पर मजाक करते हुए कहा कि "अजित दादा को दिन में और शाम को शपथ लेने का अनुभव है।"
फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि वे तीनों नेता एक हैं और डिप्टी सीएम और सीएम के पद सिर्फ तकनीकी रूप से महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आगे कहा कि मंत्रिमंडल की घोषणा शाम तक की जाएगी, और यह भी बताया कि उन्होंने एकनाथ शिंदे से सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम बनने का अनुरोध किया था।
एकनाथ शिंदे ने कहा, "मुझे क्या मिल रहा है, इस सवाल का कोई मतलब नहीं था। हमारे मन में सिर्फ यह भावना थी कि महाराष्ट्र को क्या मिला। महायुति में कोई ऊंच-नीच नहीं है, सब कुछ ठीक है। पिछली बार देवेंद्र फडणवीसजी ने मेरा नाम लिया था, और इस बार मैं उनका नाम मुख्यमंत्री के तौर पर ले रहा हूं।"
आज सुबह भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को पार्टी का नेता चुना गया, जिसके बाद वह मुख्यमंत्री आवास वर्षा पहुंचे। यहां, शिंदे और पवार के साथ मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई, और सूत्रों के अनुसार शाम तक मंत्रियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।