ठिकाना मंदिर श्री राधा श्रीगोविंददेवजी में जल यात्रा महोत्सव का शुभारंभ

ठिकाना मंदिर श्री राधा श्रीगोविंददेवजी में जल यात्रा महोत्सव का शुभारंभ

जयपुर ठिकाना मंदिर श्री राधा श्रीगोविंददेवजी में जल यात्रा महोत्सव गुरुवार से धूमधाम से शुरू हो गया. इस महोत्सव में जल यात्रा झांकी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जैसे ही दोपहर 12.30 बजे ठाकुरजी के जल यात्रा झांकी दर्शन हुए, श्रद्धालुओं ने "हरे कृष्णा", "राधे राधे" के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. जल यात्रा उत्सव में ठाकुरजी को रियासतकालीन चांदी की कमलनुमा होदी में विराजमान किया गया. इस होदी में चांदी के 10 फव्वारे लगे हैं और इसके नीचे तांबे-पीतल के 12 फव्वारे भी लगाए गए हैं. ठाकुरजी को सफेद धोती, दुपट्टा और फूलों का मुकुट धारण करवाया गया. साथ ही फूलों से उनका श्रृंगार किया गया.

जल में केवड़ा और गुलाब जल मिलाया गया. ठाकुरजी को दक्षिण भारत से मंगवाए गए चंदन का लेप किया गया और उन्होंने राधा रानीजी के साथ हाथ में सोने की पिचकारी थामी. श्रद्धालुओं ने दोनों का परस्पर जल क्रीड़ा करते हुए दर्शन किए. जल यात्रा उत्सव में ठाकुरजी को ऋतु फल, पूड़ी और सिकरन का भोग लगाया गया.  यह जलयात्रा उत्सव 22 जून तक चलेगा, जिसमें कुल 12 जलयात्रा की झांकी के दर्शन होंगे. श्रद्धालुओं के लिए यह एक विशेष अवसर है और मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. जल यात्रा महोत्सव के दौरान भक्तों ने ठाकुरजी और राधा रानीजी के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया.