भगवान कृष्ण सुंदरता के प्रतीक है

भगवान कृष्ण सुंदरता के प्रतीक है

राजस्थान में अभी खाटू श्याम बाबा का लक्खी मेला चल रहा है तीन बाण धारी के दर्शन के लिए देश-विदेश से लोग सीकर पहुंच रहे । खाटूश्याम की धर्मशालाओं में बाबा के भजनों का भक्त आनंद लेते नजर आ रहे है। भगवान कृष्ण सुन्दरता के प्रतीक हैं, रंगों के प्रतीक हैं और यह रंग ही हैं जो हमारे जीवन में नई ऊर्जा लेकर आते हैं| होली के त्यौहार का सीधा सम्बन्ध भगवान् कृष्ण और ब्रज किशोरी राधा रानी से है। इस त्योहार को भगवान कृष्ण और राधा रानी के प्रेम का प्रतीक भी मानते है। ऐसा माना जाता है की श्री कृष्ण ने ग्वालों के संग मिलकर होली खेलने की प्रथा शुरू की थी इस दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की आराधना भी की जाती है।