केजरीवाल को ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में किया पेश

केजरीवाल को ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में किया पेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज ED ने शराब नीति केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. इस मामले में उन्हें जांच एजेंसी ने 10 दिन की रिमांड के लिए मांग की है. ED ने केजरीवाल को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया है. केजरीवाल पर दिल्ली शराब नीति मामलें में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया है. 

ED के अनुसार, केजरीवाल द्वारा पंजाब और गोवा चुनाव के लिए फंडिंग के लिए दो बार कैश ट्रांसफर किया गया था. पहले 10 करोड़ रुपए और फिर 15 करोड़ रुपए दिए गए थे. केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था और उन्हें ED की लॉकअप में रात गुजारनी पड़ी थी. इस बीच, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के CM बने रहेंगे और जेल से सरकार चलाएंगे. अब किसी भी वक्त उनकी रिमांड पर कोर्ट फैसला सुना सकता है. इसके साथ ही इस मामले में दिल्ली के सीएम के खिलाफ उठाए गए गंभीर आरोपों को लेकर विवाद चल रहा है और सामाजिक मुद्दों पर विचार किया जा रहा है.