राजस्थान विधानसभा में बिजली किल्लत और कटौती को लेकर हंगामा

राजस्थान विधानसभा में बिजली किल्लत और कटौती को लेकर हंगामा

राजस्थान विधानसभा में आज बिजली किल्लत और कटौती को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ऊर्जा मंत्री पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंत्री दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में 22 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है, जबकि मई में 25 फीसदी और जून में 28 फीसदी कम बिजली की आपूर्ति की गई है.

जूली ने सवाल उठाया कि इतनी सप्लाई कहां से दी जा रही है. वहीं, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि अतिरिक्त बिजली खरीदकर डिमांड पूरी की जा रही है. उनके अनुसार, सरकार ने बिजली की कमी को पूरा करने के लिए कदम उठाए हैं. इससे पहले, भाजपा विधायक ने इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगों के नाम पर मिली जमीनों के दुरुपयोग का सवाल उठाया.

इस पर इंडस्ट्रियल मिनिस्टर राज्यवर्द्धन ने जवाब दिया कि रीको इस मामले में कुछ नहीं कर सकता. इस जवाब के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सरकार से इस तरह की पॉलिसी में बदलाव की सलाह दी. विधानसभा में आज नहरी पानी के मुद्दे पर भी विपक्ष के विधायक सरकार को घेर सकते हैं. मारवाड़ के विधायक वेस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (WRCP) का मुद्दा भी उठा सकते हैं.