दिल्ली कूच कर रहे किसानों और पुलिस में झड़प

दिल्ली कूच कर रहे किसानों और पुलिस में झड़प

पंजाब के किसान आंदोलन का आज 9वां दिन है. किसानों का संघर्ष लगातार जारी है. पंजाब के किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर से दिल्ली जाने की कोशिश करने में लगातार जूटे हुए हैं. इसी बीच किसान और पुलिस के बीच टकराव चल रहा है.  खनौरी में तो हालात बिगड़ गए हैं.  खनौरी में कई राउंड आंसू गैस छोड़ी और रबर बुलेट्स भी दागी गईं है. इसी बीच एक और किसान कि मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने इस खबर कि पुष्टि नहीं की है. किसानों को रोकने के लिए पुलिस लगाता कोशिश कर रही है.

लेकिन किसान पिछे हटने को तैयार ही नहीं है. वहीं किसानों ने पुलिस का सामना करने के लिए स्पेशल मास्क, गीली बोरियां और चश्मे पहने हुए. साउंड कैनन से निपटने के लिए किसान स्पेशल इयर बड्स लेकर आए हैं. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ड्रोन से आंसू गैस छोड़ रही है. किसानों को रोकने कि हर हाल कोशिश कि जा रही है. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने फिर से किसानों को बातचीत करने के लिए कहा है. किसान मीटिंग के लिए विचार कर रही है. कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आएगा किसानों का फैसला. लेकिन आपको बता दे कि इससे पहले भी कई बार किसानों के साथ सरकार कि बात हो चुकी है लेकिन कोई हल निकलकर सामने नहीं आया है. आपको बता दे कि इस आंदोलन में अभी तक दो पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत हो चुकी है.