विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पहुंचीं , किसान आंदोलन को पूरे हुए 200 दिन
पहलवान विनेश फोगाट आज पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पहुंची है. जहां किसान नेताओं ने पहलवान विनेश फोगाट सम्मानित किया. वहीं बता दे कि किसान आंदोलन को पूरे 200 दिन हो गए है. लेकिन ना सरकार हार मानने को तैयार है और ना ही किसान किसानों की तरफ से 200 दिन पूरे होने पर आज यह कार्यक्रम रखा गया है.
विनेश फोगाट खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने पहुंच भी चुकी है. इस दौरान विनेश फोगाट ने कहा-की आज किसानों को यहां बैठे हुए 200 दिन पूरे हो चुके है. लेकिन जोश पहले दिन जैसा ही है. आपकी बेटी आपके साथ है. मैं सरकार को कहती हूं कि देश के लोग हक की आवाज उठाते हैं तो हर बार यह पॉलिटिकल नहीं होता. इसे किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए. अगर आपने कानूनों को लेकर माफी मांगी है तो उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए.
वहीं इस दौरान विनेश फोगाट से कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने का सवाल पूछा गया. लेकिन उन्होने इस पर चूप्पी साध ली. फोगाट ने कहा की मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगी. मैं राजनीति पर बात नहीं करूंगी. मुझे राजनीति का कुछ नहीं पता. मैं सिर्फ खेलों के बारे में बता सकती हूं. दरअसल विनेश के चरखी दादरी या जुलाना सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा काफी समय से चल रही है. वहीं विनेश फोगाट ने कहा की मैं अपने परिवार के पास आई हूं. अगर आप इस पर बात करेंगे तो आप किसानों के संघर्ष और लड़ाई को बर्बाद कर देंगे.
आज फोकस मुझ पर नहीं है, फोकस किसानों पर होना चाहिए. मैं एक एथलीट हूं. मैं पूरे देश की हूं. मुझे इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि किस राज्य में चुनाव हो रहे हैं। मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि मेरा देश पीड़ित है, किसान परेशान हैं. उनके मुद्दों का समाधान होना चाहिए और इसे हल करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.