गेट के पास 7 फीट लंबा अजगर गया फस !
कोटा बैराज परिसर के गेट के पास पत्थरों में एक भारी भरकम अजगर फस गया .7 फीट लंबे अजगर ने बाहर निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन तीन दिन बाद भी सफलता हाथ नहीं लग पाई .बैराज की कनिष्ठ अभियंता हर्षा बरथूनिया ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचित किया.मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने कड़ी मशक्कत के बाद पत्थर और दीवार के बीच में फंसे भारी भरकम 7 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया और लाडपुरा के जंगल में आजाद किया अजगर पिछले तीन दिनों से फंसा हुआ था