पड़ोसी निकला नानी-दोहितियों का हत्यारा
जोधपुर में नानी और दो दोहितियों की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी दिनेश जाट को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन गेम रमी खेलने का आदी था. जब वह रुपए हार गया, तो उसने भंवरी देवी के घर में चोरी की योजना बनाई और इसके बाद तीनों की हत्या कर दी. हत्या के बाद वह घर जाकर फिर से गेम खेलने लगा. डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी दिनेश जाट बनाड़ थाने के नांदड़ी खुर्द गांव का रहने वाला है. जब पुलिस की टीम गांव पहुंची, तो गांव के लोगों ने दिनेश जाट पर शक जताया.
गुरुवार को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. प्रारंभिक पूछताछ में दिनेश ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम रमी खेलने का आदी था और इसमें रुपए हार गया था. रुपए हारने के बाद उसने भंवरी देवी के घर में चोरी की योजना बनाई. जब वह वारदात करने पहुंचा, तो भंवरी देवी, उनकी बेटी और दोहितियां घर में ही थीं. शराब के नशे में उसने तीनों की हत्या कर दी. जाट पहले भी ऑनलाइन गेम में 5 लाख रुपए हार चुका था, जिसके बाद उस पर कर्जा हो गया था. मामले की जांच जारी है और पुलिस ने हत्या की चश्मदीद महिला के सिर में फंसी कुल्हाड़ी को निकाल दिया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है और दिनेश जाट से पूछताछ जारी है.