कांग्रेस ने जयपुर में की जनसभा

कांग्रेस ने जयपुर में की जनसभा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ जयपुर में सचिन पायलट ने कांग्रेस का न्याय पत्र जारी किया और विशाल जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा , प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा , पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , प्रदेश सहप्रभारी अमृता धवन , सहप्रभारी चिरंजीवी राव एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहे.  सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि आज आदरणीय सोनिया गांधी , खड़गे और प्रियंका जयपुर आए हैं राजस्थान आए हैं मैं एक बार पुन अपनी तरफ से और आप सब की तरफ से उनका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं और धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज जो हमारा घोषणा पत्र जिसको कल हम लोगों ने दिल्ली में मुख्यालय पर औपचारिक रूप से जनता को प्रस्तुत किया था.

आज जयपुर के माध्यम से पूरे देश भर में  जनता तक हमारा घोषणा पत्र लोगों तक पहुंचे इस इरादे को लेकर यहां पर आए हैं. आप सभी जानते हो चुनाव के अंदर यह चुनाव एक व्यक्ति नहीं लड़ रहा यह चुनाव एक दल नहीं लड़ रहा.  यह चुनाव दो विचारधाराओं का है और 10 साल से देश में जो वातावरण बनाएं 10 साल से केंद्र की सरकार ने जानबूझकर तमाम हमारी संवैधानिक संस्थाओं को नीतिगत तरीके से कमजोर करने का जो काम किया है. इस बात का चुनाव है कि 10 साल से जनता के साथ वायदाखिलाफी हुई है.  मैं धन्यवाद देना चाहता हूं  छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी और खरगे ने पहली बार एक घोषणा करी कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया , गठबंधन ,की सरकार बनेगी तो हम किसानों कोMSP की लीगल गारंटी देंगे किसानों को एक कानूनी अधिकार मिलेगा हमारे जो घोषणा पत्र है महिला नौजवान श्रमिक हर वर्ग को साधने का काम हम लोगों ने किया है यह चुनाव देश के लिए निर्णायक चुनाव है आने वाले दिनों मे खरगे ,प्रियंका ,राहुल तमाम राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्र में जाएंगे प्रचार करेंगे. लेकिन मैं आप सब लोगों से आह्वान करना चाहता हूं कांग्रेस कार्यकर्ता के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हमारी सोच हमारी विचारधारा हमारा घोषणा पत्र जन जन तक पहुंचे  विधानसभा चुनाव में थोड़ी कमी रह गई हम सरकार नहीं बना पाए.  लेकिन  दोबारा हम लोगों को  एक मौका मिला है. राजस्थान से अधिकांश सीटों पर कांग्रेस पार्टी जीतेगी तो पूरे देश में संदेश जाएगा और 2004 में बीजेपी ने घमंड और अहंकार में प्रचार किया था . इंडिया शाइनिंग का नारा दिया है 20 साल बाद वही होगा जब सोनिया के नेतृत्व में 2004 में कांग्रेस की सरकार बनी थी 24 में भी पलटवार होगा . एनडीए हारेगी इंडिया जीतेगी और हमारी सरकार बनेगी मैं आप सब लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं और उम्मीद करता हूं आने वाले चुनाव प्रचार में हम कामयाब होगे. साथ ही  हमारे तमाम 25 के 25 लोकसभा प्रत्याशी को जिताने का काम करें.