वाराणसी में भव्य मतदाता जागृति शोभायात्रा का आयोजन आज

वाराणसी में भव्य मतदाता जागृति शोभायात्रा का आयोजन आज

वाराणसी - लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मद्देनजर वाराणसी में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से 29 मई को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा का आयोजन विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है. सोमवार को महमूरगंज स्थित एक निजी होटल में आयोजित योजना बैठक में इस शोभायात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में विधायक गोपाल शर्मा ने बताया कि यह शोभायात्रा लक्सा तिराहे से शाम 4 बजे प्रारंभ होगी और गौदोलिया होते हुए मैदागिन पर समाप्त होगी.

शोभायात्रा में गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और विभिन्न झांकियों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा. इस शोभायात्रा में वानर सेना दल, ईवीएम झांकी, काशी का संत समाज, अमर शहीद ऊधम सिंह, रानी लक्ष्मीबाई और वीर सावरकर के वंशज भी शामिल होंगे. वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने बताया कि शोभायात्रा का मार्ग भव्य तरीके से सजाया जाएगा और जगह-जगह इसका स्वागत किया जाएगा.  व्यापारी मंडल के सदस्य और उनके परिवार बड़ी संख्या में शोभायात्रा में शामिल होंगे। मार्ग पर जगह-जगह झंडे, मतदाता जागृति के पोस्टर्स और बैनर लगाए जाएंगे. बैठक में लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. ऋतु गर्ग, एबीवीपी की पूर्व राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह, राजस्थान ब्राह्मण मंडल के मंत्री पंडित वेदमूर्ति शास्त्री, ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष ईश्वर सिंह, व्यापार मंडल की प्रदेश महामंत्री चांदनी श्रीवास्तव, वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी और बहू बेटी फाउंडेशन की प्रबंधक श्रुति जैन समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वाराणसी के मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना और चुनावों में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है.  विधायक गोपाल शर्मा ने सभी नागरिकों से इस शोभायात्रा में शामिल होने और लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.