सनातन धर्म के एकीकरण की दिशा में अहम कदम: 'पुण्यसेतु' एप का शुभारंभ

सनातन धर्म के एकीकरण की दिशा में अहम कदम: 'पुण्यसेतु' एप का शुभारंभ

सनातन धर्म के अनुयायियों को जोड़ने और धर्म से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रदान करने के उद्देश्य से 'पुण्यसेतु' मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ जयपुर के टोंक रोड स्थित एक होटल के सभागार में किया गया।

डॉ. निखिल बंसल के नेतृत्व में लॉन्च किए गए इस एप्लीकेशन का उद्देश्य सनातन धर्म को एकीकृत करना और इसे डिजिटल युग में अधिक सुलभ बनाना है। इस एप के जरिए उपयोगकर्ता घर बैठे देश के प्रसिद्ध  मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं, लाइव आरती में भाग ले सकते हैं, विभिन्न पूजा विधियों को सीख सकते हैं, और धर्मगुरुओं, ज्योतिषियों, योगाचार्यों, व शास्त्रियों से संवाद कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

शुभारंभ कार्यक्रम में विभिन्न धर्मगुरु, योगाचार्य, चिकित्सक, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी सोमेंद्र महाराज ने कहा, “पुण्यसेतु एप सनातन धर्म की परंपराओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की एक क्रांतिकारी पहल है। यह एप आने वाले समय में धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।”