अजमेर में ढाबे में लगी भीषण आग

अजमेर में ढाबे में लगी भीषण आग

अजमेर में रेलवे स्टेशन के सामने एक ढाबे की रसोई में रखे सिलेंडर में धमाका हो गया. धमाके के साथ सिलेंडर फटा तो आसपास की तीन दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं. इस दौरान इलाके में ट्रैफिक रोक कर दमकलों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. ढाबे का स्टाफ पहले ही बाहर निकल गया था. क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि काके दी हट्टी नाम के ढाबे सुबह साढ़े 10 बजे के करीब खाना बनाया जा रहा था.

इस दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इससे अफरा-तफरी मच गई. होटल मालिक व स्टाफ भागकर बाहर आ गए. धमाके के कारण आग आसपास की तीन दुकानों में भी फैल गई. कोई जनहानि नहीं हुई है. घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. इस दौरान व्यापारियों व आस पास के लोगों से भी बात की. बाद में अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इस दौरान भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.