पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम प्रसारित हुआ

पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम प्रसारित हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो प्रसारण मन की बात का 110वां प्रसारित हुआ. अपने मन की बात के 110वें संस्करण में पीएम ने कहा था कि देश में नारी शक्ति को लेकर देश को संबोधित किया. 

मोदी ने मन कि बात में कहा कि देश में नारी शक्ति हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रही है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ‘मन की बात‘ कार्यक्रम में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रर्ताओं ने पीएम मोदी के संबोधन को सुना. मोदी ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव है और ऐसे में संभावना है कि मार्च में आचार-संहिता लागू हो जाए.  ये 'मन की बात' एक बड़ी सफलता है. अब जब आपसे संवाद होगा, तो वो 'मन की बात' का 111वां एपिसोड होगा. ऐसे में अगली बार 'मन की बात' की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा क्या होगा.  उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने तक मन की बात कार्यक्रम नहीं होगा.