प्राची सोनी ने 12वीं कक्षा में किया धमाल, 100% अंक प्राप्त कर बनी मिसाल

प्राची सोनी ने 12वीं कक्षा में किया धमाल, 100% अंक प्राप्त कर बनी मिसाल

विज्ञान वर्ग कक्षा बारहवीं के सोमवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में अलवर के समीप खैरथल जिले की एक छात्रा ने 100 अंक प्राप्त कर राजस्थान में जिले का नाम रोशन किया है ।  खैरथल में इकरोटिया निवासी की प्राची सोनी ने मेथ साइंस में 100 % मास्क लेकर एक मिशाल पेश की है। जैसे ही रिजल्ट आया और प्राची के नंबर देखे गए तो पूरे स्कूल में खुशी का माहौल बन गया। स्कूल स्टाफ ने प्राची सोनी का माला पहनाकर स्वागत किया.

 प्राची सोनी खैरथल जिले के निकटवर्ती इक्ररोटियां गांव कोटकासिम तहसील की निवासी है। जो कि खैरथल में स्थित एक्सिस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करती थी। प्राची के पापा एक इंसोरेंस कंपनी में काम करते है। छात्रा प्राची ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इनकी सफलता के पीछे स्कूल टीचर और उसके मम्मी पापा है। मेथ साइंस में टॉप आई प्राची की खबर पूरे कस्बे में फैल गई और सभी ने प्राची को बधाई दी। इधर प्राची सोनी की मेरिट में आने की खबर सुनते ही प्राची के नाना जी रोहतास सोनी और नानी कांता सोनी ने भी स्कूल पहुंचकर बच्ची को बधाई दी.