जयपुर बम ब्लास्ट की बरसी पर महक-दिया ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर

जयपुर बम ब्लास्ट की बरसी पर महक-दिया ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर

जयपुर बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महक-दिया मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया. उन्होंने श्रद्धांजलि दी और कहा, "ईश्वर, जयपुर बम ब्लास्ट में दि पैलेस स्कूल की छात्रा महक और उनकी बहन दिया सहित घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों की आत्मा को शांति दे.  मेरी संवेदनाएं सभी के परिवार के साथ हैं. इस उत्सव के माध्यम से दिया गया संदेश है कि याद करना और आत्मा को शांति देना हमारा धर्म है.  उपमुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना के पीड़ितों के परिवार के साथ खड़ा होने का साथ दिया.