फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0: सिटी पार्क, मानसरोवर में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर दौड़ का आयोजन
जयपुर के सिटी पार्क, मानसरोवर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत एक दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता और स्वास्थ्य को थीम बनाया गया। इस आयोजन में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, और राजकीय कर्मचारी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। दौड़ के विजेताओं को आयोजन में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस अवसर पर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा, एडीएम प्रथम विनीता सिंह, एडीएम द्वितीय आशीष कुमार, एडीएम चतुर्थ सुमन पंवार और सीएमएचओ विजय सिंह फौजदार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।