जयपुर में IPS ने हेड कॉन्स्टेबल से ली 9.50 लाख रुपए की घूस
एसीबी के पूर्व डीआईजी विष्णुकांत पर 9.50 लाख रुपए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. इस मामले में IPS विष्णुकांत पर 3 साल पहले रिश्वत लेने के आरोप हैं. सत्यपाल पारीक की शिकायत पर जयपुर के जवाहर सर्किल थाने के हेड कॉन्स्टेबल सरदार सिंह और कॉन्स्टेबल लोकेश को घूस लेते पकड़ा गया था. इस केस में शिकायतकर्ता ने एसीबी के अधिकारियों को आरोपी सरदार सिंह के खिलाफ पैसे देकर केस से नाम हटाने की शिकायत और सबूत दिए थे. एसीबी ने पूर्व डीआईजी विष्णुकांत को रिपोर्ट कर दी है, जिसमें उनका नाम रिश्वत लेने के आरोप में शामिल है. इसके साथ ही हेड कॉन्स्टेबल सरदार सिंह और उसके भाई कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह को भी इस केस में आरोपी बनाया गया है. रिकॉर्डिंगों के आधार पर पीड़ित ने उनकी शिकायतकर्ता को सार्वजनिक किया है. डीआईजी ने उपनिदेशक अभियोजन की भी नहीं सुनी और चालान कोर्ट में पेश कर दिया था. इस मामले में एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत एएसपी विष्णुकांत, तत्कालीन डीआईजी एसीबी, और आईजी होमगार्ड राजस्थान के खिलाफ 10 लाख रुपए रिश्वत लेने की एफआईआर दर्ज की है.