कोटा की अनंतपुरा बस्ती में भरा पानी
कोटा और आसपास के इलाकों में हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। पठारी क्षेत्र से पानी की आवक ज्यादा होने के चलते कोटा के अनंतपुरा बस्ती में पानी भर गया। अनंतपुर के तालाब गांव बस्ती रात 9 बजे तक पानी में घिर चुकी थी। हालांकि शाम पांच भजे यहां पानी भरना शुरू हो गया था। लेकिन लोग घरों से नहीं निकले। बाद में नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देर रात 11.30 तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान करीब 50 लोगों को घरों से बाहर निकाला गया। कोटा के अनंतपुरा इलाके में तालाब की जमीन पर पूरी की पूरी बस्ती बसी हुई है। यहां करीब एक हजार लोग निवास करते है। पठारी क्षेत्र से ज्यादा पानी आने और ज्यादा बारिश के बाद यहां पानी भर जाता है। कोटा ओर आसपास के इलाकों में बारिश हुई। जिसके चलते यहां दोपहर बाद पानी भरना चालू हो गया। शाम पांच बजे तक बस्ती के कुछ एरिया में पानी बहुत ज्यादा हो गया था, लेकिन लोग घरों से नहीं निकले। रात तक पानी आठ फीट तक भर गया। जब पानी बढ़ा तो भी लोग घरों को नहीं छोड़ रहे थे। बस्ती में भी ज्यादा निचली जगह पर बने सिंगल स्टोरी मकान में जब पानी भरा तो कुछ लोग बाहर निकलने को राजी हुए। खासकर वे लोग जिनके घर में छोटे बच्चे और बुजुर्ग थे। रेस्क्यू टीम के विष्णु श्रृंगी ने बताया कि रात को 50 से ज्यादा लोगों को नाव की मदद से बाहर निकाला गया।