जयपुर में पशु प्रबंधन शाखा ने की कड़ी कार्रवाई

जयपुर में पशु प्रबंधन शाखा ने की कड़ी कार्रवाई

हेरिटेज नगर निगम की पशु प्रबंधन शाखा ने नियमों के विपरीत चल रही चार दुकानों को सीज कर दिया है। यह कार्रवाई उपायुक्त राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में चल रहे लगातार अभियान के तहत की गई है. कार्रवाई के क्षेत्र:* रामगढ़ मोड़, कर्बला चौराहा, सड़वा मोड़, नाई की थड़ी, बास बदनपुरा, पंचरंग पट्टी, ब्रह्मपुरी, पुरोहित का पाड़ा में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई. अनियमितता पाए जाने पर 10,000 रुपए का चालान काटा गया.  खुले में मांस बेचने पर 50 किलो अवैध मीट जब्त किया गया.

उपायुक्त राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि खुले में मांस बेचने पर सख्त रोक है, और नियमों का पालन नहीं करने वाले मीट विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।