जयपुर के जवाहर कला केंद्र में 3 दिवसीय मेला तरंग का आयोजन
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड की ओर से जयपुर के जवाहर कला केंद्र में 3 दिवसीय मेला तरंग का आयोजन शुक्रवार से 30 जून तक होगा,
कृषक उत्पादक संगठनों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर लाने के लिए आयोजित मेले में जयपुराइट्स शिरकत करेंगे। यहां कृषक उत्पादक संघ और स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्वदेशी को बढ़ावा दिया जाएगा। ग्रामीण कारीगरों का हुनर स्पष्ट दिखाई देगा। ओएनडीसी द्वारा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर जोड़ा जा रहा है। 3 दिवसीय मेले के आखिरी दिन लकी ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें आकर्षक पुरस्कार बांटे जाएंगे। साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महिलाओं को मिलेंगे अवसर:
महाप्रबंधक पुष्पहास पांडेय ने कहा, कि किसानों के उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक विक्रय करने की व ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर लाने की पहल है। इससे युवा किसानों व ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे वे अपने खेत में उगने वाली फसल से तरह-तरह के प्रसंस्कृत उत्पाद बनाकर ऑन लाइन मार्केटिंग से देश-विदेश तक अपने प्रॉडक्ट्स को पहुंचा सकेंगे।
मंजू खुराना महाप्रबंधक नाबार्ड ने कहा, कि नाबार्ड की ओर से आयोजित तरंग सेलिब्रेटिंग कलेक्टिविजेशन मेले में राज्य भर के किसान उत्पादक संगठनों, (एफपीओ) स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) और ओएफपीओ से जुड़े किसानों, ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को ई-प्लेटफार्म पर लाने के लिए मेले का आयोजन होगा। देश भर से आने वाले ग्राहकों से इनके प्रोडक्ट्स को अंतरर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।