श्री गलता पीठ में मनाया गया गंगा दशमी महोत्सव
जयपुर में उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ, उत्तर तोदाद्रि मठ श्री गलता जी में गंगा दशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. गंगा दशमी महोत्सव की शुरुआत प्रातः श्री गलता जी स्थित पवित्र गौमुख के पूजन से हुई. युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि दिन भर श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंडों में स्नान किया, भगवान के दर्शन किए और स्वामी अवधेशाचार्य महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया.
इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने अन्नक्षेत्र में प्रसादी ग्रहण की एवं दान-पुण्य किया. सायंकाल 6:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक महाआरती का आयोजन हुआ. गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज, युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र महाराज एवं सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने सतयुग से अनवरत प्रवाहित होने वाली गालव गंगा की महाआरती की. इस अवसर पर गालव गंगा को चुनरी व फलों से सुसज्जित किया गया. श्री सीताराम जी मंदिर परिसर में ख्यातिप्राप्त भजन गायक श्री जगदीश जी ने भगवान के समक्ष भजन बधाईयाँ प्रस्तुत कीं। इस भक्ति संगीत ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. महोत्सव में उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज ने फल वितरित किए व आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर बिहारी जी मंदिर के महंत नरेंद्र , श्री सचिन , श्री प्रवीण , श्री श्याम भूतड़ा, श्री आर. के. बाजपेयी, श्री सुरेश त्रिवेदी, वसुन्धरा , श्री करण सिंह , श्री पंकज जोशी, श्री गिरिराज शर्मा, श्री सत्यप्रकाश कुमावत, श्री रतन मीणा, श्री राजेश गुप्ता, श्री जयदीप सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे. महोत्सव के सफल आयोजन में बिहारी जी मंदिर के महंत श्री नरेंद्र , सचिन , प्रवीण सहित अनेकों श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा. इस आयोजन ने श्रद्धालुओं को अध्यात्म और भक्ति के एक अद्वितीय अनुभव से परिपूर्ण कर दिया.