उत्तर पश्चिम रेलवे ने भारतीय रेलवे पर पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया

उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 के जुलाई माह में मेल/एक्सप्रेस गाडियों के सचालन में 95.29 प्रतिशत समयपालन को प्राप्त कर भारतीय रेलवे के सम्पूर्ण जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे, जुलाई माह से पूर्व इस वर्ष दूसरे स्थान पर था। इसके साथ ही माल लदान में किए गए अभिनव प्रयासों से उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 में जुलाई माह तक 9.79 मिलियन टन माल लदान किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे के दिशा निर्देशों से उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्री ट्रेनों के संचालन एवं समयपालन पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 में जुलाई माह में 95.29 प्रतिशत समयपालन को प्राप्त किया है, जिसके फलस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के सभी जोन में पुनः प्रथम स्थान पर आ गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे लगातार 4 वर्षों तक प्रथम स्थान पर रहने के बाद कुछ समय के लिए दूसरे स्थान पर आ गया था।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 में जुलाई माह तक 93.77 प्रतिशत के समयपालन को प्राप्त किया है। श्री अमिताभ, महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर लाइनों के दोहरीकरण, स्थाई गति प्रतिबंधों को समाप्त करना एवं नियमित मॉनिटरिंग के फलस्वरूप समयपालन में सुधार हुआ है।